Punjab

इन वाहनों पर अब नहीं लगेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

Published

on

पंजाब डेस्क :  वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर अहम खबर सामने आई है। मिली जाकारी के अनुसार जिन लोगों के वाहनों का रिकार्ड ऑनलाइन नहीं है उनके उक्त नबंर प्लेट नहीं लगेगी।जानकारी के अनुसार जिन टू व्हीलर या फोर व्हीलर का रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट यानी कि RC ट्रांसपोर्ट विभाग के पोर्टल वाहन-4 पर ऑनलाइन नहीं उनके वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग सकेगी, क्योंकि अब विभाग ने ऑनलाइन आरसी करने के सिस्टम को बंद कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि लुधियाना में 5 लाख से ज्यादा वाहन चालक की आरसी ऑनलाइन नहीं हुई है। इस वजह से अब आम लोगों को भारी परेशान का सामान करने पड़ सकता है। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन बड़ी संख्या में लोगों को चालान काटे जा रहे हैं। आपको बता दें 2011 से पहले ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा आरसी का काम मेन्यूअल तरीके से होता  इसके बाद इसे ऑनलाइन कर दिया गया। इसके बाद सरकार ने 2016 में ट्रांसपोर्ट-4  सिस्टम को लागू कर दिया जिसमें रिकार्ड ऑनलाइन हो रहा है। 

इसी बीच सरकार द्वारा पुराने वाहनों के डाटा को ऑनलाइन करने के सिस्टम को बंद कर दिया गया है, जिस कारण वाहनों की आरसी  ऑनलाइन रजिस्टर नहीं हुई है। इसी के चलते अब इन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगेगी और इनकी खरीद फरोख्त भी होनी मुश्किल है। सरकार द्वारा पुराने डाटा को  ऑनलाइन करने के काम को बंद करवाने से 5 लाख लोगों को भारी मुश्किल आएगी।   

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version