Punjab

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, सर्च दौरान 20 हजार लीटर लाहन बरामद

Published

on

दसूहा : आबकारी विभाग द्वारा मुकेरियां तथा दसूहा में ब्यास दरिया के किनारे अवैध शराब को पकड़ने के लिए एक सर्च ऑप्रेशन आबकारी विभाग के असिस्टैंट कमिश्नर हरप्रीत सिंह के दिशा-निर्देशों अनुसार ई.टी.ओ. होशियारपुर सुखविंदर सिंह, आबकारी इंस्पैक्टर नरेश सहोता, इंस्पैक्टर ललित कुमार, इंस्पैक्टर अजय कुमार तथा पुलिस पार्टी के समेत सर्च ऑप्रेशन किया गया। इस संबंधी जानकारी देते सुखविंदर सिंह तथा इंस्पैक्टर नरेश सहोता ने बताया के ब्यास दरिया के किनारे मंड क्षेत्र के गांव वधाईयां, बेगपुर, सैदपुर, टेरकियाना में अलग-अलग स्थान से खड्डों में पड़े लगभग दस तरपालों में 20 हजार लीटर लाहन बरामद की गई।

इसके अतिरिक्त चालू भट्ठियों का सामान, लोहे के ड्रम, रसकट गुड़, प्लास्टिक की पाइपें, यूरिया खाद भी बरामद की गई। जबकि पकड़ी गई लाहन तथा अन्य सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आबकारी इंस्पैक्टर नरेश सहोता ने बताया कि दीवाली त्यौहार के मद्देनजर इस क्षेत्र में अवैध शराब को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version