Crime

शराबियों के हुडदंग से परेशान होकर 5 साल के बच्चे ने Highcourt से मांगी मदद

Published

on

हम सभी को पता ही की स्कूल की शिक्षा का मंदिर कहा जाता है | अगर वही उसी मंदिर के पास अगर कुछ गलत काम हो रहा हो तो उसका बच्चों पर गलत असर पड़ना लाज़मी है | ऐसा ही एक मामला कानपूर से सामने आया है जहा स्कूल के बगल में शराब के ठेके के बाहर शराबियो ने हुड़दंग मचा रखा होता है | ऐसे में एलकेजी में पढ़ने वाले 5 साल के बच्चे ने परेशान होकर परिवार वालो की मदद से इलहाबाद के हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है |
बतादे की हाई कोर्ट ने पांच साल के बच्चे की शिकायत को न सिर्फ मंजूर कर लिया है, बल्कि यूपी सरकार से भी जवाब मांगा है|

बतादें ये मामला कानपूर नगर में चिड़ियाघर के पास स्थित आजाद नगर मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. पांच साल के अर्थव दीक्षित आज़ाद नगर इलाके के रहने वाले है और वो एलकेजी का छात्र है | शारब का ठेका स्कूल से मेहज़ 20 मीटर की दुरी पर है | नियम के मुताबिक शारब के ठेके 10 बजे के बाद खुलना चाहिए। लेकिन कानून की उलांगना करते हुए यहाँ पर सुबह छह सात बजे से ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है | शराब पीकर लोग नशे में यहां हुड़दंग करते है |

हुड़दंग करते शराबियों से पांच साल का अर्थव न सिर्फ परेशान था बल्कि उसे रस्ते में जाते वक्त दर भी लगता था | अथर्व के कहने पर उसके परिवार वालों ने कानपुर के अफसरों से लेकर यूपी सरकार तक कई बार शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.इसमें आबकारी विभाग ने हमको पहले जवाब दिया था 30 साल से शराब का ठेका यहां खुला हुआ है. स्कूल अभी साल 2019 में खोला गया है. आबकारी विभाग का यह जवाब भी हमने बेटे की तरफ से हाई कोर्ट में लगाया है. इस मामले में हाई कोर्ट ने 13 मार्च को सुनवाई की तारीख दी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version