National

JEE Main की परीक्षा देने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर, जारी हुए सख्त दिशा-निर्देश

Published

on

ज्वॉइट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जे.ई.ई.) मेन की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी, टीचर, अधिकारी या ड्यूटी पर तैनात कोई भी व्यक्ति वॉशरूम ब्रेक लेगा तो वापसी पर फिर से बायोमीट्रिक जांच होगी। इसके बाद ही वह परीक्षा हॉल में प्रवेश कर सकेगा। नॅशनल टैस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए.) ने 24 जनवरी से शुरू होने वाली जे.ई.ई. मेन परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं।

इसके मुताबिक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों, इनविजिलेटर, टीचर्स और कर्मचारियों के लिए नियम पहले के ज्यादा सख्त होंगे। एन.टी.ए. ने परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए विशेष योजना तैयार की है। परीक्षा केंद्र में एन. टी. ए. के जनरल डायरैक्टर के अलावा कोई और अधिकारी आता है, तो उसकी भी तलाशी ली जाएगी। पहचान कन्फर्म करने के लिए बायोमीट्रिक प्रक्रिया से गुजरना होगा। एन.टी.ए. जे.ई.ई. मेन की परीक्षा के साथ ही इस साल होने वाली सी.यू.ई.टी., नीट और अन्य परीक्षाओं में भी यह प्रक्रिया भी लागू होगी। जे.ई.ई. मेन परीक्षा के जनवरी सेशन के लिए रिकॉर्ड 12.3 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

2 सत्रों में होगी परीक्षा
इस बार जे.ई.ई. परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जा रही है। तय शेड्यूल के मुताबिक पहला सत्र 24 जनवरी से पहली फरवरी, जबकि दूसरा सत्र अप्रैल में कराया जाएगा। वहीं, इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। जे.ई.ई. मेन, 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर में हुई थी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 8 दिसम्बर तक उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करने का चांस दिया गया। अब जनवरी में पहले सत्र का आयोजन किया जा रहा है।

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version