National
संगड़ाह में दर्दनाक हादसा, टिप्पर के खाई में गिरने से 2 की मौत
संगड़ाह : सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में हुए एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान देवेंद्र सिंह (31) पुत्र संतराम गांव बड़वाना और रामानंद पुत्र नेत्र सिंह (41) निवासी रजाना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार माइना से रजाना की तरफ जा रहा टिप्पर रजाना के समीप पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को एम्बुलैंस के माध्यम से उपचार के लिए ददाहू अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डढवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ददाहू अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।