National

अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, फरवरी के मध्य तक सताएगी कड़ाके की सर्दी, IMD का बड़ा दावा

Published

on

उत्तर भारत में सता रही कड़ाके की ठंड अभी खत्म होने का नाम ले रही है। लोगों को  इस भीषण ठंड का सामना फरवरी के मध्य तक करना पड़ सकता है। 

दरअसल,  मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को हरियाणा के छह जिलों में रेड अलर्ट तो 16 जिलों में कोहरे और कड़ाके की ठंड का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में पांचवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल अब 28 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश जारी करते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि छठी से बारहवीं तक कक्षाएं पहले की तरह लगती रहेंगी।  

वहीं,   विज्ञानियों के अनुसार मजबूत पश्चिमी विक्षोभों के आने से अबकी बार मौसम का पैटर्न थोड़ा बदला हुआ है। जिलों में एक बार फिर शीतलहर और कोल्ड डे की संभावना बनेगी। बता दें कि बुधवार से शनिवार तक न्यूनतम पारा 6 से 8 डिग्री तक रहने के आसार हैं तो वहीं अधिकतम तापमान के 18 से 21 डिग्री तक जाने की संभावना जताई गई है। वहीं 30 जनवरी से कम ठंड पड़ने की संभावना है। जहां पर न्यूनतम 10 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक रहने की संभावना है। 

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version