National

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर को सौंपा गया 500 किलोग्राम का विशाल नगाड़ा, 1KM तक गूजेंगी आवाज

Published

on

नेशनल डेस्क: गुजरात से विशेष रथ से 500 किलोग्राम का विशाल नगाड़ा अयोध्या लाकर उसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा गया है। लखनऊ में बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गुजरात से विशेष रथ से 500 किलोग्राम का विशाल नगाड़ा बुधवार को अयोध्या लाया गया और इसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा गया।

बयान के मुताबिक, राय ने आश्वासन दिया है कि इस नगाड़े को उचित स्थान पर स्थापित किया जाएगा। गुजरात विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने पत्र भेजकर नगाड़ा स्वीकार करने की सिफारिश की है। नगाड़ा लेकर अयोध्या आए चिराग पटेल ने बताया,“ इस पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई गई है। ढांचे में लोहे और तांबे की प्लेट का भी इस्तेमाल किया गया है। इसकी आवाज करीब एक किलोमीटर तक गूजेंगी।

इसका निर्माण डबगर समाज के लोगों ने किया है।” उन्होंने बताया कि राम मंदिर में स्थापित करने के लिए हिंदू संस्कृति के प्रतीक इस विशाल नगाड़े का निर्माण कर्णावती महानगर के दरियापुर विस्तार में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version