National

70 हजार लेकर बिचौलिये ने कराई शादी, शादी के दूसरे दिन चकमा देकर दुल्हन हो गई फरार

Published

on

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में कथित तौर पर ठगी के लिए शादी करने वाली दुल्हन को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने पति के हवाले से बताया कि दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही घर से फरार हो गई थी। पति के मुताबिक एक बिचौलिये ने 70 हजार रुपये लेकर युवती से शादी कराई थी।

ट्रांस यमुना थाना के प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि नगला रामबल निवासी अनिल कुमार की 18 दिसंबर को मंदिर में शादी हुई थी। अनिल ने शादी के लिए अपने परिचित राजेश कुमार दोहरे से कहा था जिसने हाथरस जिले के सासनी निवासी सुनील से उसे मिलवाया था। विकल ने तहरीर के हवाले से बताया कि सुनील ने उसकी पहचान प्रदीप नामक युवक से कराई जिसने माही उर्फ रजनी से मिलाया।

प्रदीप ने बताया कि लड़की गरीब परिवार से है और विवाह का पूरा खर्च उसे ही उठाना होगा जिसपर अनिल सहमत हो गया और 70 हजार रुपये दिये। शिकायत के मुताबिक शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन ने बीमारी का नाटक किया दवा के बहाने बाहर निकली और फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी दुल्हन ने बताया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद जिले के कटघर निवासी है और उसने रुपयों के लिए शादी की थी।

पुलिस ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी सहित सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को आरोपी दुल्हन को अदालत में पेश किया गया जहां से विधिक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version