National
2 बच्चों के पिता फंसे ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में, गवाई अपनी जान
ऑनलाइन गेम खेलने वाले हो जाएं सावधान कहीं आपको भी ना देनी पढ़ जाए अपनी जान | वडोदरा के गोरवा से एक सनसनी खबर सामने आई है | जहां एक व्यक्ति ने बुधवार को आत्महत्या कर ली है | ये खबर वडोदरा के गोरवा इलाके में रहने वाले मयूर महिडा की है | सुसाइड नोट से पता चला की मोबाइल ऐप से लिए गए कर्जे के दलदल मे फंस चुका था | हालांकि मयूर ने सारा लोन चूका दिया था लेकिन फिर भी उसे धमकी भरे कॉल आ रहे थे |
आपको बतादें की मृतक युवक की 4 साल की एक लड़की और 1 साल का लड़का है| मयूर ज्यादातर कंपनी के काम से बाहर रहता था और ऑनलाइन गेम खेलता था और उस पर लोन लिया था | लेकिन मयूर ने समय से वो लोन चूका दिया था लकिन फिर वो उसको पैसो के लिए ब्लैकमेल करता था | ये सब मयूर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है | फ़िलहाल पॉलिसी इस मामले की जाँच का रही है और जांच के बाद ही सब साफ हो पाएगा की आखिर पूरा मामला क्या है |