National

CM मोहन बोले- मर रहे शख्स को बचाने के लिए जज की कार छीनना मानवीय संवेदना, डकैती की धारा न्यायोचित नहीं, दोबारा जांच हो…

Published

on

ग्वालियर : जिंदगी और मौत से लड़ रहे व्यक्ति की जान बचाने के लिए जज की कार छीनने वाले एबीवीपी के दो छात्रों के मामला अब गर्माता नजर आ रहा है। सीएम मोहन यादव ने मामले को संज्ञान में लिया है और दोबारा जांच के आदेश दिए हैं। CM मोहन ने अनधिकृत रूप से किसी के वाहन के उपयोग और युवकों पर की गई कार्यवाही के संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि युवकों पर डकैती की धारा लगाना न्यायोचित नहीं लगता क्योंकि युवक आपराधिक पृष्ठभूमि के नहीं हैं। यह मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा मामला है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह बात आई है। यह सही है कि युवकों का तरीका गलत था। संपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए जांच के पश्चात न्यायपूर्ण कार्रवाई किया जाना उचित होगा।

ये है पूरा मामला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े दो छात्रों ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रणजीत सिंह (68) जो कि रिटायर्ड कुलपति को हार्ट अटैक आने पर पहले जीआरपी थाने और रेलवे अधिकारियों के पास पहुंचे थे लेकिन जब आधा घंटे तक उनका कोई उपचार नहीं हुआ तो वे स्टेशन से बाहर आये और वहां खड़ी एक जज की कार के ड्राइवर से चाबी छीन ली और में बुजुर्ग को लेकर हॉस्पीटल पहुंचे और वहां उपचार शुरू करके उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। हालांकि उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। लेकिन मामले में पुलिस ने छात्रों पर डकैती का केस दर्ज किया है और हाईकोर्ट के जज ने उन्हें जमानत तक देने से मना कर दिया है।

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version