National

CG विधानसभा चुनाव: 500 में गैस सिलेंडर, 3100 रुपए क्विंटल धान…अमित शाह ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए बड़ी बातें

Published

on

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी का संकल्प पत्र लॉन्च किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र हमारे लिए संकल्प पत्र होता है। छत्तीसगढ़ की स्थापना का उद्देश्य विकास की मुख्य धारा में सम्मलित करना था। हमें छत्तीसगढ़ के लिए काम करने का मौका मिला। हमें मौका मिला 15 साल में छत्तीसगढ़ में बीमारू राज्य से अच्छे राज्य में तब्दील किया गया। अब फिर से चुनाव आया है… अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को भी सबसे विकसित राज्य बनाएंगे। 15 साल की हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई काम किए। कई योजनाओं की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई। पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देने की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है। साथ ही हमारी सरकार ने पावर सर प्लस स्टेट बनाया है। छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से बाहर लाना का काम बीजेपी ने किया है।

गृहमंत्री ने कहा कि आदिवासी अंदल में जहां कॉलेज की स्थापना काफी मुश्किल था, वहां दंतेवाड़ा में भी शिक्षा के नए मानक गढ़ने का काम बीजेपी ने किया। 5 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। मैं 3 महीनों में 10 बार आया, मैंने कई वर्ग से बात की है। एक ही भावना बनी है कि इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा। हमने वादा जिम्मेदारी के साथ किया है।

  • 500 रुपये में गैस का सिलेंडर
  • छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना
  • छत्तीसगढ़ के शक्ति पीठों को उत्तराखंड के तर्ज पर होगा विकसित
  • कृषि उन्नति योजना की होगी शुरू. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदी
  • किसानों को एकसाथ किया जाएगा भुगतान
  • बारदाने की होगी खरीदी
  • हर विवाहिता महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना
  • 2 साल में 1 लाख खाली पदों में होगी भर्ती
  • 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहर घर
  • तेंदुपत्ता संगग्रहण 5500 रुपये
  • चरण  पादुका योजना फिर से होगी लॉन्च
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के अलावा 10 लाख तक का उपचार सीएम राहत कोश से किया जाएगा
  • भर्ती घोटाले में शामिल लोगों पर कटोर जांच होगी
  • नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी
  • एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई को जोड़कर एससीआर
  • इनोवेशन हब रायपुर में बनेगा, 6 लाख से ज्यादा रोजगार
  • बच्चियों के लिए रानी दुर्गावती योजना लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version