National
Patna के मशहूर होटल में लगी भीषण आग, अब तक तीन लाशों को निकला गया बाहर
राजधानी Patna में जक्शन के सामने सामने स्थित बहुमंजिले पाल होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। मशहूर होटल में आग लगने की भीषण घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज Patna के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है|
आपको बतादें की होटल के बगल वाली बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई और दोनों बिल्डिंग से सिर्फ आग और धुआं ही दिखा। इससे सटे Patna किराना को भी आग से खतरा है। अग्निशमन दस्ते का इंतजाम इस आग के सामने कमजोर साबित हो रहा है। बिल्डिंग के सामने स्थित पुल पर भी भीषण जाम लग गया है और स्टेशन रोड भी पूरी तरह जाम है।
इस भीषण हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि Patna सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने की है| मृतकों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। पटना स्टेशन के पास पाल होटल सह रेस्टोरेंट में आग लगने का कारण सिलेंडर विस्फोट बताया जा रहा है| पुलिस के मुताबिक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई |
Patna स्टेशन के पास स्थित पाल होटल में लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी| आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को कई घंटे लग गए| तेज हवा के कारण आग काफी भीषण थी| आग को आस-पास के इलाकों में फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बिजली बंद कर दी गई।
फायर ब्रिगेड की टीम के मुताबिक अब तक 30 -35 लोगों को होटल से बाहर निकाला जा चूका है | रेस्क्यू अभी भी जा रही है। आग इतनी प्रचंड है कि लोग अंदर जाने से कतरा रहे हैं। जैसे ही फायर ब्रिगेड की टीम ने होटल में फसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है।
होटल में आग लगने के बाद 45 लोगों को बचाया गया है और 38 लोगों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है| पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे से काफी देर तक पटना में अफरा-तफरी मची रही|