National
शादी वाले दिन ही हुई दूल्हा और दुल्हन की मौत, शादी वाले घर में छाया मातम
छत्तीसगढ़ के जंगगीर-चांपा जिले में कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई और इस टक्कर में नया शादी शुदा जोड़े समेत परिवार के अन्य पांच सदस्य कार में सवार थे इस टक्कर में सभी की मौत हो गई |
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया झूलन गांव के पास तड़के हुई जब पीड़ित शिवनारायण शहर में एक शादी से लौट रहे थे.
बतादें कि लड़के और लकड़ी की शादी करवा कर वापिस शिवनारायण वापिस आ रहे थे की तभी अचानक रास्ते में कार की ट्रक से टक्कर हो गई | टक्कर इतनी भीषण थी कार के परखचे उड़ गए और कार में सवार सभी लोगो की मौत हो गई | इस कार में लड़के के पिता, बहन ,जीजा भी सवार थे और इन सभी की भी मौके पर ही मौत गई | सूचन मिलते ही पुलिस घटना स्थान पर पहुंच गयी और लाशों को पोस्टमाट्म के लिए भेज दिया गया है | फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में है जो मोके वारदात में अपना ट्रक छोड़ कर फरार हो गया |