National

भारत-अमेरिका दोस्‍ती को मजबूत करेगी ‘टू प्लस टू’ बातचीत, चीनी ड्रैगन पर कसेगी नकेल

Published

on

नेशनल डेस्क: भारत और अमरीका के बीच पांचवीं मंत्री स्तरीय टू प्लस टू वार्ता शुक्रवार को यहां होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर वार्ता में भारत का जबकि अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन अमरीका का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार वार्ता के दौरान दोनों देश रक्षा , सुरक्षा , प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच परस्पर संपर्क बढाने के लिए जारी सहयोग की समीक्षा करेंगे।

दोनों देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच गत जून और सितम्बर में हुए विचार विमर्श के आधार पर भारत- अमरीका साझीदारी के भविष्य के रोडमैप पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा समसामयिक क्षेत्रीय मुद्दों तथा क्वाड जैसे मंचों पर सहयोग बढाने के बारे में भी चर्चा की जायेगी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस मौके पर दोनों देशों के मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।

दोनों पक्ष हिन्द प्रशांत क्षेत्र सहित रक्षा उपकरणों के विकास से संबंधित संयुक्त उपक्रमों पर भी बातचीत करेंगे। इसके अलावा लड़ाकू विमानों के लिए इंजन , एम क्यू प्रीडेटर ड्रोन और सेमीकंडक्टर विनिर्माण के बारे में चल रही बातचीत को भी आगे बढाया जायेगा। दोनों देशों के बीच मंत्री स्तरीय टू प्लस टू संवाद वर्ष 2018 से हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version