National

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स हो रहे परेशान

Published

on

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन हो गया,जिसके कारण यूजर्स पोस्ट नहीं देख पाए। भारत समेत दुनिया भर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से एक्स एक्सेस करने में दिक्कत आई। यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा है जिसमें लिखा है ‘वेलकम टू एक्स’।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन

इससे प्लेटफ़ॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों संस्करण प्रभावित हुए हैं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर। कॉम पर कई लोगों ने ट्विटर की मौजूदगी की सूचना दी है। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल न कर पाने की 70 हजार से ज्यादा रिपोर्ट्स हैं. इस समस्या के कारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च और जुलाई में भी ट्विटर की सर्विस डाउन हुई थी. तब यूजर्स को अपनी टाइमलाइन पर ट्वीट देखने और नए ट्वीट पोस्ट करने में परेशानी हो रही थी। उस समय, यूएसए, यूके, जापान और भारत सहित विभिन्न देशों के उपयोगकर्ताओं ने आउटेज के बारे में शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version