National

धनखड़ की मिमिक्री पर भड़की बीजेपी और सरकार, Reel बना रहे राहुल गांधी को भी घेरा

Published

on

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने के बाद विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंगलवार को दावा किया कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ यानी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की, पिछड़े और साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का अपमान करने की परंपरा रही है।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से माफी की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन की पार्टियां ‘टूरिंग टॉकीज’ की तरह हैं, जो अलग-अलग शहरों में अपनी बैठकें कर रही हैं। अब इस ड्रामा कंपनी ने एक ऐसे शख्स का मजाक उड़ाया है, जो ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और किसान पृष्ठभूमि से है। राहुल गांधी के पास कोई समझदारी नहीं है, कोई सद्बुद्धि तो दूर की बात है। खरगे जी को माफी मांगनी चाहिए।” जोशी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर उनका अपमान किया था। चौधरी ने बाद में अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी थी।

आज जब संसद भवन परिसर में टीएमसी सांसद द्वारा उप-राष्ट्रपति जी का अपमान किया जा रहा था; तब राहुल गांधी सिर्फ वीडियो ही नहीं बना रहे थे वो उनके अपमान को इंज्वॉय कर रहे थे।

घमंडिया गठबंधन ने आज न सिर्फ उप-राष्ट्रपति जी का बल्कि देश के किसानों, गरीबों व ओबीसी समाज का अपमान किया है। pic.twitter.com/xT2XJ7Macg — Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) December 19, 2023


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धनखड़ एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और उनकी जड़ें ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय से जुड़ी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से उनका मजाक उड़ाया जा रहा है, वह दिखाता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के मन में संविधान और संसदीय मानदंडों के प्रति सम्मान नहीं के बराबर है और वे टकराव और व्यवधान के पक्ष में खड़े हैं।

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उड़ाया उपराष्ट्रपति का मजाक
संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया जिस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के ‘मकर द्वार’ पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य बनर्जी ने राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने की शैली की नकल उतारी। मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े थे और वह मोबाइल फोन से बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल उतारे जाने का वीडियो बनाते देखे गए।

घमंडिया गठबंधन के सांसदों के इस ‘Reel’ वीडियो ने उनके ओछापन का ‘Real’ चेहरा देश के सामने उजागर कर दिया। संसद, संसदीय प्रक्रिया, संसदीय प्रणाली का सरेआम उड़ाया जा रहा यह मजाक देश देख रहा है।

विपक्ष की हालत ‘चोर मचाये शोर’ वाली है। आज देश के समक्ष दूध का दूध और पानी का पानी हो रहा… pic.twitter.com/cF10ztHhMZ

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version