National

देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रधानमंत्री का रोड शो, ‘‘भगवा गलियारे’ से गुजरा मोदी का रथ

Published

on

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचने के बीच सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम यहां एक विशाल रोड शो में शामिल हुए। राज्य के अलग-अलग स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद इंदौर पहुंचे मोदी शहर के बड़ा गणपति चौराहे से छोटे चारपहिया वाहन पर बनाए गए खुले रथ पर सवार हुए। 

प्रधानमंत्री का रथ करीब 1.5 किलोमीटर के फासले में क्रमश: इंदौर-1, इंदौर-4 और इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरता हुआ घंटे भर बाद शहर के हृदयस्थल राजबाड़ा चौराहे पर पहुंचा, जहां उन्होंने इंदौर के पूर्व होलकर राजवंश की शासक देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा को फूलों की माला पहनाई। उन्होंने अपने हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर अहिल्याबाई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रोड शो के दौरान रथ पर प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा भी सवार थे। रोड शो के लिए पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे। 

चश्मदीदों के मुताबिक रोड शो के दौरान संभवतः भीड़ के धक्के के कारण एक बैरिकेड मोदी के रथ के कुछ दूर आगे सड़क पर गिर गया, जिससे रथ के चालक को एहतियातन ब्रेक लगाना पड़ा। सुरक्षा कर्मियों ने इस बैरिकेड को फौरन सड़क से हटाकर उसकी जगह पर रखा जिसके बाद प्रधानमंत्री का रथ आगे बढ़ा।

वर्ष 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान इंदौर के शहरी क्षेत्र की पांच सीटों में से भाजपा ने चार सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में इंदौर-1 के रूप में केवल एक सीट आई थी। इस बार इंदौर-1 से भाजपा ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है जिनका मुख्य चुनावी मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला से है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version