National

ठंड में मरीज़ ठिठुरते रहे लेकिन नर्सो मगन थी फ़िल्मी गाने सुनने में

Published

on

गोपालगंज. बिहार से एक दुख दाई खबर सामने आई है जहां डॉक्टर के कारण दो नवजात की मौत हो गयी | दरअसल गोपालगंज के मॉडल सदर हस्पताल में डॉक्टर रात के समय ड्यूटी पर मौजूद नहीं होते | वो प्रसूति वार्ड में गर्भवती महिलाओं का इलाज नर्सों के भरोसे छोड़ दिया जाता है. लेकिन, नर्से रात में अपनी ड्यूटी करने की बजाय कप्यूटर पर मजे से गाने सुनने में लगी रहती है | और मरीजों की अच्छे से देखभाल नहीं करती जिसकी वजह से 24 घंटों के अंदर दो नवजात बच्चों की मौत हो गई |
बता दे की इस सर्दी में सभी बेड फूल थे जिसकी वजह से मरीजों के साथ आए अटेंटेंड को निचे ज़मीन में सोना पड़ा। यहाँ तक उन नर्सो ने गर्भवती मरीजों को कंबल तक नहीं दिए सभी मरीज ऐसे ही ठंड में पड़े रहे |
ऐसे में सवाल उठ रहा है किइतने बड़े मॉडल सदर अस्पताल रात में महिला डॉक्टर क्यों नहीं रहती हैं.जिलेभर से आईं गर्भवती महिलाओं का इलाज किनके भरोसे छोड़ दिया जाता है.इलाज में लापरवाही से मरीजों की मौत होने पर कौन जिम्मेदार होगा. स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल की व्यवस्था में क्यों नहीं सुधार ला रहे हैं. ये सवाल अब लोग अस्पताल प्रशासन से कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version