Himachal Pradesh

पहाड़ी इलाकों में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, ड्रोन से की जा रही निगरानी

Published

on

नए साल आने ही वाला है और स्कूलों मे भी छुटिया पड़ गई है | ऐसे में अगर कहीं घूमने जाने की सोचते है तो वो है पहाड़ी इलाका | नए साल का जश्न मनाने के लिए हिल स्टेशन पर प्रयटकों का जमवाड़ा लगना शुरू हो गया है | उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक हर जगा सैलानियों का जाना शुरू हो गया |

वहीं शिमला की पुलिस ने बताया की पिछले 10 दिनों में 1.60 लाख से अधिक वाहन शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर शोघी बैरियर को पर कर गए| पुलिस ने बताया की सर्दियों के दौरान आने वाले पर्यटकों की बड़ी तादाद को ध्यान में रखते हुए यातायत को नियंत्रित करने की योजना बनाई है | वहीं उत्तराखंड में भी भीड़ जमा होने लग गई है | लोगो को किसी भी तरह की दिक्कतें ना हो इसका पुलिस ने पूरा दिन रखा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version