Himachal Pradesh

कांगड़ा व चम्बा के 2 लोगों से 15.41 लाख रुपए की ठगी, शातिरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Published

on

धर्मशाला : साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में कांगड़ा व चम्बा जिला के 2 लोगों से 15.41 लाख रुपए की ठगी करने मामले दर्ज हुए हैं। शातिरों ने कांगड़ा जिला के व्यक्ति से 9.68 लाख रुपए जबकि चम्बा जिला के व्यक्ति से 5.73 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में कांगड़ा जिला के ज्वाली क्षेत्र निवासी हरि चंद को शातिर ने फोन कर बताया कि वह उनके घर में टाइलों का काम कर चुका है तथा उन्हें जानता है।

शातिर ने व्यक्ति को झांसे में लेते हुए कहा कि वह किसी को ऑनलाइन पैसे भेज रहा है लेकिन ट्रांजैक्शन नहीं हो पा रही है। इस दौरान पीड़ित ने शातिर की बातों में आकर उसको पैसे भेज दिए। शातिर की ओर से हरि चंद को उसके खाते में पैसे जमा करवाने के भी झूठे मैसेज भेजे गए। हरि चंद ने लगभग 35 ट्रांजैक्शन के जरिए शातिर को 968416 रुपए भेज दिए। जब हरि चंद ने उनके घर में टाइलों का काम करके गए व्यक्ति से जाकर पूछा तो उसने पैसे लेने बारे कोई जानकारी न होने की बात कही। ठगी का अहसास होने के बाद हरि चंद ने साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज करवाया।

कंपनी की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर ठगे 5.73 लाख रुपए
दूसरे मामले में इफ्को खाद बेचने के लिए फ्रैंचाइजी देने के नाम पर चम्बा जिला के एक व्यक्ति से शातिरों ने 5.73 लाख रुपए की ठगी की है। यह राशि व्यक्ति ने शातिरों को 10 से 11 ट्रांजैक्शन के जरिए रजिस्ट्रेशन और एनओसी के नाम पर दी। साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में चम्बा के प्रभात सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि इफ्को कंपनी की फ्रैंचाइजी के लिए शातिरों ने उसे झांसे में लेकर 573405 रुपए ठग लिए। जब उसे फ्रैंचाइजी नहीं मिली और शातिरों से संपर्क करना चाहा तो कोई जवाब नहीं मिला। दोनों मामलों की पुष्टि साइबर क्राइम थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version