Haryana

वृन्दावन गए तीर्थ यात्रियों का Haryana में दर्दनाक हादसा, 3 की हुई मौत, 23 घायल

Published

on

Haryana के नूंह जिले में केएमपी एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है| इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 लोग घायल हैं| फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है| ये सभी लोग पड़ोसी राज्यों के रहने वाले थे और घर लौट रहे थे|

जानकारी के मुताबिक, Nuh के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजरने वाले कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार-शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया| मंदिर में सवार 26 तीर्थयात्रियों में से तीन की मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है| ये सभी वृन्दावन से दर्शन कर अपने निवास स्थान जालंधर (पंजाब) लौट रहे थे। घायलों को तावडू, नूह, रेवाडी और रोहतक के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तावडू सदर थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है|

दरअसल, जालंधर के 26 लोग छोटे हाथी टेंपू में सवार होकर Uttar Pradesh के वृन्दावन से दर्शन कर लौट रहे थे| रात को जब वे तावडू उपमंडल के गांव पढेनी में केएमपी फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो श्रद्धालुओं से भरा टेंपो सड़क पर बिना इंडिकेटर दिए खड़े ट्रक से टकरा गया।

दुर्घटना में टेम्पू बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 26 तीर्थयात्रियों में से दो महिलाओं और एक लड़की की मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान बीना पत्नी पहलाद (45) और रितिका (9) पुत्री कल्लू उर्फ ​​गोविंदा निवासी गांव टीना, जिला जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है। एक मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पहले तावडू के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया |

यहां कई तीर्थयात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नूह नलहड़ मेडिकल कॉलेज, रेवाड़ी और रोहतक रेफर कर दिया गया। तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और इनमें एक बच्ची समेत दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस कार्रवाई में जुटी है|

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version