Haryana

Haryana : श्री खाटू श्याम परिवार की ओर से किया गया सातवें खाटू श्याम वंदना समारोह का आयोजन , भजनों पर झूम उठे दर्शक।

Published

on

नीलोखेड़ी। श्री खाटू श्याम परिवार की ओर से रविवार को अनाज मंडी में सातवें खाटू श्याम वंदना समारोह का आयोजन किया गया। आशीष सागर स्नेही बंधु ने गणेश वंदना करते हुए, आओ पधारो गणेश जी, शिव गोरां के लाल व सजा दो घर को गुलशन सा… भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने दीप प्रज्वलित किया।

इस दौरान उजाला सिग्नस अस्पताल की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। जिसमें डाॅ. आबिद आमीन भट्ट के नेतृत्व में आई 12 डाॅक्टरों की टीम ने 350 मरीजों का इलाज किया और साथ ही खान पीन के बारे में भी बेहतर सुझाव दिया।

वृंदावन से आई कलाकार मीनू शर्मा ने अनेकों भजन गाकर समां बांध दिया। वहीं पूर्व पंडित नवीन शर्मा ने मन्त्रोच्चारण के साथ हवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। श्याम भक्त पंकज सिंगला ने खाटू बाबा व दरबार का श्रृंगार कर भव्य स्वरूप दिया। मौके पर लंगर का भी आयोजन किया गया। जिसमें लक्ष्य जनहित सोसायटी के सदस्यों ने जलसेवा और लंगर वितरण की सेवा की।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version