Haryana
जब तक फसलों पर MSP नहीं दी जाएगी, तब तक जारी रहेगा आंदोलन !
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने केंद्र सरकार का सर दर्द और ज्यादा बढ़ा दी है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों और सरकार के बीच हुई बात को लेकर पत्रकार से कहा जब तक तिलहन फसलों पर MSP नहीं दी जाएगी तब तक हरियाणा के किसानों का आंदोलन जारी रहेगा |
बतादें की कुरुक्षेत्र की जाट धमर्शाला में गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है यदि पंजाब के किसानों और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनती है तो अच्छा है लेकिन उन्होंने साथ यह भी कहा कि सरकार सरसों और सूरजमुखी की एम एस पी की गारंटी भी दे।
उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में किसानों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री बैठे हैं तो फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री क्यों नहीं बैठे उन्हें भी तो हरियाणा की आवाज उठानी चाहिए थी इस मौके पर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा यदि हरियाणा के किसानों की मांगों को सरकार नहीं मानती तो हरियाणा के किसान पंजाब से भी बड़ा आंदोलन शुरू करने में पीछे नहीं हटेंगे।
गुरनाम चढूनी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि पंजाब के किसानों और केंद्र सरकार के बीच हो रहे समझौते के पंजाब तक सीमित न कर दिया जाए।बल्कि यह समझौते पूरे देश के किसानों में लागू होने चाहिए |