Haryana

Gurugram में रेव पार्टी पर रेड , एक पुलिसकर्मी का तोड़ा हाथ, 3 विदेशी गिरफ्तार

Published

on

Gurugram: सेक्टर-67 एरिया के क्लब में शराब पार्टी के दौरान नशीले पदार्थ और ड्रग्स प्रयोग होने की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची। वहां नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका मूल के 6-7 लोगों ने टीम पर हमला किया । बचाव के लिए सेक्टर-65 थाने से भी टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह 3 आरोपियों को काबू किया गया, जिसमें एक महिला है। बाकी लोग भाग निकले। फरार आरोपियों में दो नाइजीरियाई नागरिकों के पास ड्रग्स होने का अंदेशा है, जो यहां सप्लाई करने आए थे। मारपीट में एक पुलिसकर्मी का हाथ टूट गया जबकि दो अन्य को भी चोट लगी है।

नशीले पदार्थ और ड्रग्स होने का अंदेशा

सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच की टीम को सोमवार रात सूचना मिली कि सेक्टर-67 के फ्लाइंग-7 क्लब में कुछ विदेशी नागरिक नशीले पदार्थ का प्रयोग कर रहे हैं। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। यहां कई विदेशी नागरिक दिखे , मौके पर पुलिस टीम।
इनकी तलाशी लेने लगी तो इनमें से 6-7 लोगों के एक ग्रुप ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपी लात-घूसे चलाने लगे और वहां रखे सामान उठाकर मारने लगे। इस पर सेक्टर-65 थाना पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर-65 थाने से टीम मौके पर पहुंची। तीन विदेशी नागरिकों को काबू किया गया, जिसमें एक महिला भी है। अन्य आरोपी भाग गए। भागने वालों में से दो विदेशी नाइजीरिया मूल के नागरिकों के पास अवैध नशीले पदार्थ और ड्रग्स होने का अंदेशा है।

नाइजीरिया की महिला काबू में

महिला की पहचान नाइजीरिया मूल की अलीमा मुस्तफा के तौर पर हुई, जो दिल्ली के चंदर विहार में रहती है। दो अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान साउथ अफ्रीका के मूल निवासी माइकोलब और कमारा वेरफले के तौर पर हुई। दोनों छतरपुर एरिया में रहते हैं। आधिकारिक सूत्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि विदेशी नागरिकों का गिरोह लगभग 30 लोगों की पार्टी में अवैध नशीले पदार्थ व ड्रग्स सप्लाई करने आया था। इसी गिरोह को पकड़ने के लिए टीम मौके पर गई थी। दो आरोपी जिनके पास ड्रग्स थे, वे भाग गए।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version