Haryana
Pani में डूबने से एक वर्षीय बच्ची की मौत।
अंबाला सिटी। हरियाणा के अंबाला से एक गंभीर मामला सामने आया है। अंबाला के निकट सौंटी गांव में वीरवार सुबह 11 बजे एक वर्षीय बच्ची की Pani में डूबने के कारण मौत हो गई।
मृतक बच्ची की पहचान बरेली निवासी नव्या के रूप में हुई है। जब चिकित्सकों ने बच्ची का पोस्टमार्टम करने की बात कही तो परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। चिकित्सक ने पुलिस को सुचना दी , पुलिसकर्मियों के समझाने से परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए । मृतक बच्ची के पिता जितेंद्र ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बरेली से अंबाला के निकट सौंटी गांव में भट्ठे पर काम करता है। वीरवार की सुबह 11:00 बजे जब वह काम कर रहे थे तो नव्या की दादी ने देखा कि बेटी पास में बने गड्ढे के Pani में डूबी हुई है। उपचार के लिए वे बच्ची को लेकर सिटी के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। ट्रामा सेंटर के ड्यूटी इंचार्ज डॉ. संजय ने बताया कि बच्ची मृत ही अस्पताल में पहुंची थी। डूबने से ही बच्ची की मौत हुई है।