Haryana
शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने पत्नी का काट डाला गाला, फिर खुद भी खा लिया जहर
हरियाणा के पंचकूला जिले में पिंजौर-नालागढ़ रोड पर एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला किया | महिला के गले गहरा जखम हुआ है | उसे हस्पताल में भर्ती करवाया गया है | इतना ही हमले के बाद पति ने जहर खाकर जान दे दी |
मिली जानकरी के मुताबिक, संतराम और विद्या देवी का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था, इससे गुस्से में आए संतराम ने विद्या के गले पर किसी तेजदार हथियार से हमला किया. इसके बाद खुद अज्ञात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. बात दे की संतराम 39 वर्ष का था और उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं. पड़ोसियों के मुताबिक, संतराम शराब पीने का आदी था. वह अक्सर शारब के लिए पैसे मांगता था लकिन अगरउसकी पत्नी पैसे न दे तो वो उसे मरता पीटता था |
बतादें की संतराम काफी समय से खुद काम नहीं कर रहा था. शराब के लिए वह विद्या से पैसे मांगता था. शाम को उसकी बेटी आई और बताया कि पापा ने मम्मी के गले पर तेजधार हथियार से मारा है और खुद शराब पीकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है.
जानकारी के लिए बतादे की, एक महिला को घ्याल हालत में हस्पताल लाया गया | उसके गले उसके गले से खून बह रहा था, उसे सेक्टर 6 पंचकूला रेफर कर दिया. जहा उसका इलाज चल रहा है |