Haryana
Haryana: पोता होने की खुशी पर दादा ने किन्नरों को दिया एक अनोखा तोहफा
Rewari: जब भी किसी के घर में शादी या बच्चा हो तो अक्सर ही किन्नर बधाई देने के पहुंच जाते है | इस मौके पर किन्नर मुंह मांगे पैसे मांगते है | ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे | दरसअल हरियाणा के रेवाड़ी के एक घर में बच्चा होने पर पर कुछ किनारों ने तोहफा माँगा और उन्हें एक ऐसा तोहफा मिला जिसकी चर्चा पुरे प्रदेश में हो रही है |
बतादें की रेवाड़ी शहर की सत्ती कॉलोनी निवासी शमशेर सिंह के घर में कुछ दिनों पहले नन्हें मेहमान का आगमान हुआ है. उनके बेटे प्रवीन यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. शमशेर सिंह पेशे से बड़े जमींदार है और उनके पास काफी पुश्तैनी जमीन है. शमशेर के बेटे प्रवीन भी पेशे से वकील हैं. घर में पोते के आगमन की खुशी में जश्न का माहौल है, जिसमें शामिल होने के लिए शुक्रवार को किन्नर सपना गुरु, हिना और कोमल शमशेर सिंह के घर पहुंची |
ये कार्यकर्म लग भग दस मिनट तक चला और किन्नरों ने बच्चे को अपना आशीर्वाद दिया | इसके बाद तोहफे में शमशेर सिंह ने उन्हें 100 वर्ग गज का प्लॉट दे दिया | अब तक किन्नरों को मिलने वाले तोहफों में ये सबसे महंगा और अनोखा तोहफा है | इस प्लाट की कीमत 12 से 15 लाख रुपए के बीच में है |
किन्नरों को प्लॉट देने की घोषणा करने के बाद शमशेर सिंह ने उनसे पूछा कि आप इस जगह का इस्तेमाल कैसे करेंगे, जिस पर उन्होंने बताया कि वो प्लॉट में पशुओं को बांधेंगी| इस पर शमशेर सिंह ने कहा कि अगर उन्हें भैंस की जरूरत हो तो वो बता दें, वो उन्हें वो भी दे देंगे| किन्नरों ने खुश होकर उनके परिवार और पोते को खुश रहने का आशीर्वाद दिया |