Haryana
Panipat में मकान की छत गिरने से मां-बेटे समेत पांच लोग घायल
हरियाणा के Panipat जिले के गांव बबैल में गुरुवार आधी रात करीब ढाई बजे एक मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कमरे में सो रहे मां-बेटे समेत परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर परिवार के मुखिया और आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। सभी घायलों को मलबे से निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
कैसे हुआ हादसा
परिवार के मुखिया संजय ने बताया कि हादसे के समय वह बरामदे में सो रहे थे, जबकि कमरे में उनकी पत्नी सुषमा, ताऊ की बेटी सुमन, 19 वर्षीय बेटा नीरज, 21 वर्षीय बेटी स्वाति और साली की 13 वर्षीय बेटी माफी सो रही थीं।
रात करीब ढाई बजे अचानक कमरे की छत गिर गई, जिससे सभी मलबे में दब गए। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और सभी को एक-एक कर बाहर निकाला। हादसे में पत्नी सुषमा और बेटे नीरज के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिन पर चार-चार टांके लगे। ताऊ की बेटी सुमन को सिर में अंदरूनी चोट लगी, जबकि माफी के पैर और स्वाति के शरीर पर चोटें आईं।
पुराने मकान और कमजोर गाटर से हुआ हादसा
संजय ने बताया कि उनका मकान लगभग 40-45 साल पुराना है। 11 दिसंबर 2024 को उनकी बेटी स्वाति की शादी के दौरान मकान की मरम्मत कराई गई थी। उस समय उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि कमरे का गाटर कमजोर है। गाटर टूटने की वजह से यह हादसा हुआ।
आर्थिक मदद की गुहार
संजय ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। बेटी की शादी के बाद उनके पास नया मकान बनाने के लिए पैसे नहीं बचे। मजबूरन टूटे मकान में ही रहना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें नया मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए। इस हादसे के कारण पूरा परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान है।
प्रशासन से उम्मीद
गांव के लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि इस परिवार को सहायता प्रदान की जाए ताकि वे अपने लिए एक सुरक्षित घर बना सकें।