Haryana

Hisar की ऑटो मार्केट में फायरिंग, शराब ठेके के बाहर बदमाशों का आतंक, CCTV फुटेज आया सामने

Published

on

हरियाणा के Hisar की ऑटो मार्केट में मंगलवार शाम शराब के ठेके के बाहर बाइक सवार चार युवकों ने फायरिंग की। आरोपियों ने ठेके के गेट पर पत्थर भी फेंके और मौके पर एक पर्ची छोड़कर फरार हो गए। पर्ची में लिखा था, “इसकी जिम्मेदारी गुर्जर गैंग लेता है।”

CCTV फुटेज और आरोपियों की पहचान

घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें युवकों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “हम गोलू गुर्जर के बंदे हैं।” युवकों ने इस दौरान गालियां भी दीं।

पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई, लेकिन फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।

इलाके में लगातार घटनाओं से व्यापारी डरे हुए

यह पहली घटना नहीं है। छह महीने पहले ऑटो मार्केट में INLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम भगत गुप्ता के महिंद्रा शोरूम पर भी फायरिंग हुई थी। उस समय करीब 30 राउंड फायर किए गए थे। अब दोबारा हुई इस फायरिंग से बाजार के व्यापारी दहशत में हैं।

घटना का विवरण

सिरसा के बप्पा गांव निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो मार्केट में शराब के ठेके पर काम करता है। घटना के समय वह अपने दोस्त बलकार (निवासी कर्मगढ़, जींद) के साथ मौजूद था।
शाम करीब 6:30 बजे चार युवक एक ही बाइक पर आए। उनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर हवा में फायर कर दिया और दूसरे ने पत्थर उठाकर ठेके के गेट पर दे मारा। इसके बाद बदमाश एक पर्ची फेंककर भाग गए।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

ठेके में लगे CCTV में दिख रहा है कि चारों युवक एक ही बाइक पर आए थे। इनमें से एक ने सफेद हुडी और दूसरे ने काली हुडी पहनी हुई थी, जबकि बाकी दो ने जैकेट पहनी थी।

तीन युवक बाइक से उतरे, जबकि चौथा बाइक पर ही बैठा रहा।

सफेद हुडी पहने युवक ठेके की ओर गया और थोड़ी देर बाद दौड़ता हुआ लौट आया।

इसके बाद काली हुडी पहने युवक ने पिस्तौल निकाली और हवाई फायर किया।

सफेद हुडी पहने युवक ने पत्थर उठाकर ठेके की ओर फेंका।

इस दौरान युवकों ने गालियां दीं और खुद को गोलू गुर्जर का आदमी बताया। इसके बाद सभी युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 287 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ठेके के कर्मचारियों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के समय की DVR को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

थाना प्रभारी तेजनपाल का कहना है कि अभी तक ठेकेदार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आसपास लगे CCTV कैमरों की और फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version