Haryana

सीएम नायब सैनी ने लॉन्च किया नीव पोर्टल:हर यूनिवर्सिटी का डाटा मिलेगा; बोले- रिसर्च के लिए 20 करोड़ का बजट

Published

on

हरियाणा के पंचकूला में गुरुवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने ज्ञानसेतु एमओयू एक्सचेंज कार्यक्रम में भाग लिया। एमओयू साइन होने के बाद उन्होंने नीव पोर्टल का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह दिन हरियाणा के शिक्षा क्षेत्र के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में याद किया जाएगा।

सीएम नायब सैनी ने बताया कि 24 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा विजन डॉक्यूमेंट 2047 को लॉन्च किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि हरियाणा देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनेगा।

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में तेजी से बदलाव हुआ है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। आज साइन हुए एमओयू का उद्देश्य विकसित भारत में विकसित हरियाणा के योगदान की मजबूत नींव रखना है।

स्वर्ण जयंती वित्तीय प्रबंधन संस्थान व हरियाणा के विश्वविद्यालय के बीच एमओयू के दस्तावेज का आदान-प्रदान करवाते हुए सीएम नायब सैनी व मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी।

प्रदेश के हर यूनिवर्सिटी का डाटा होगा अपलोड

सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी VC अपनी यूनिवर्सिटी का डाटा नीव पोर्टल पर अपलोड करेंगे। यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए भी बजट में 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। रिसर्च करने वाले छात्रों के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी प्रदेश में नहीं है।

पंचकूला में सीएम नायब सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए स्वर्ण जयंती वित्तीय प्रबंधन संस्थान निदेशक डा. राज नेहरू।

6 हजार गांवों में अब 24 घंटे बिजली

सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश की हर पार्टी 24 घंटे बिजली की बात करती थी। आम आदमी भी मांग करता था कि बिजली पूरी मिलनी चाहिए। हमने हर गांव जगमग गांव का विचार किया।

आज हरियाणा में 6000 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे-ऐसे परिवार थे कि जिनके घर में गैस का कनेक्शन नहीं था। बरसात में खाना बनाना मुश्किल था। उन परिवार के घर तक गैस पहुंचाई गई।

प्री बजट बैठकों का दौर शुरू

हरियाणा सरकार ने प्री बजट कंसल्टेशन बैठकों का दौर भी शुरू किया है। बजट 2026- 27 को आम लोगों का बजट बनाने के लिए अलग-अलग सेक्टरों से सुझाव लिए जा रहे हैं। सुझावों के आधार पर ही प्रदेश का बजट तैयार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version