Haryana
अचानक धूं-धुंकार जलने लग गई बस, 60 से ज्यादा यात्री सवार थे बस में
हरियाणा के फतेहाबाद में एक भयानक हादसा हो गया, ये हादसा फतेहाबाद में रतिया रोड पर एक निजी बस यत्रियों से भरी हुई थी की अचानक उसमे आग लग गई, हालांकि यात्रियों ने समय रहते अपनी जान बचाली | लेकिन उनका सारा सामान जल कर राख हो गया |
बता दे की ये भयानक हादसा तब हुआ जब बस यात्रियों से पूरी तरह से खचाखच भरी पड़ी थी और रोडवेज बसों की हड़ताल के होने के कारन प्राइवेट बस में 60 से भी ज्यादा यात्री सवार थे | जैसे ही बस फतेहाबाद के रतिया ओवरब्रिज के पास पहुंची तो इंजन से धुआं निकलने लगा और आग पूरी तरह फैल गई. ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और यात्री नीचे उतर गये. यात्रियों के पास बस उतरने का समय था, इससे पहले ही बस बुरी तरह जलने लगी. लोगों की जान तो बच गई लकिन इस हादसे में यात्रियों का सारा सामान जल कर रख हो गया |