Haryana

रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने से मुँह से निकलने लगा खून

Published

on

गुरुग्राम के एक रेस्टुरेंट में 5 लोग खाना खाने पहुँचे और खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर खाया की तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और खून की उल्टियां करने लगे | जिसके बाद तुरंत उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया |
जानकारी के मुताबिक La Forestta Cafe में अंकित कुमार अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ डिनर करने के लिए गए थे | वहाँ उन सभी ने खाना खाया और डिनर के बाद माउथ फ्रेशनर खाया तो पहले उनके मुँह में जलन हुई और करने लगे | कुछ देर बाद मुँह से खून निकलने लगा | तुरंत उनको हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां 5 में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है |
5 पीड़ितों ने रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है | इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है | पुलिस ने बताया की अंकित को कुछ नहीं हुआ था क्यूंकि उसने अपनी बेटी को गोद में उठा रखा था | इसीलिए वो माउथ फ्रेशनर नहीं खा पाया था |
डॉक्टर ने बताया की जो चीज़ उन पांचो ने खाया वो दरसल ड्राई आइस थी | यह कार्बन डाई ऑक्साइड का ठोस रूप होता है. इसका इस्तेमाल कूलिंग एजेंट के रूप में किया जाता है. अब  मेडिकल से लेकर फूड इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल हो रहा है |

बतादें की रेस्टोरेंट के मैनेजर गगन शर्मा का कहना है की आज से पहले कभी उनके रेस्टोरेंट में ऐसा कुछ नहीं हुआ था | उन्होंने ने बताया की हम ड्राई आइस नहीं रखते हमे फसाने की कोई साजिश है | हलाकि रेस्टोरेंट का मालिक उन पीड़तों किओ हुए नुकासन को भरने के लिए तैयार है | फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version