Haryana

Hisar में अलग अलग 3 लोग हुए लापता, पुलिस ने दर्ज किया केस

Published

on

Hisar जिला के हांसी शहर थाना पुलिस एरिया से अलग-अलग मामलों में तीन लोग लापता हो गए। जिनमें मानसिक रूप से परेशान महिला, अल्ट्रासाउंड करवाने गया व्यक्ति व बरवाला जाने की बात कहकर घर से निकली युवती लापता हो गई। हांसी शहर थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

सुशीला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव रामपुरा की रहने वाली है और घरेलू औरत है। मेरा पति 42 वर्षीय धर्मपाल बहादुरगढ में चप्पल जूते की कम्पनी में काफी वर्षो से काम करता था। 1 सितंबर को घर पर ही उसके पति को बीमार होने के कारण हांसी के काली देवी अस्पताल में दाखिल करवाया था। 5 सितंबर को मेरा पति धर्मपाल अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए दोपहर करीब 3 बजे काली देवी अस्पताल से बाहर गया था।

वह उसके बाद से वापस नहीं आया है। उन्होंने आज तक अपने तौर पर उसको तलाश कर लिया लेकिन मेरे पति का कही पर पता नही चल सका है। जिसके बाद हांसी शहर थाना पुलिस ने व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रामपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव ढाणी राजू का रहने वाला है। मेरी पत्नी 50 वर्षीय सुमित्रा 6 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे घर से यह कहकर गई थी कि वह अपने मायके सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा के गांव तरकावाली जा रही है, लेकिन सुमित्रा ना तो गांव तरकावाली पहुंची और ना ही गांव राजू ढाणी में वापस आई है। सुमित्रा मानसिक रूप से परेशान थी और सुमित्रा की दवाई चल रही थी।

मैने अपने स्तर पर मेरी पत्नी सुमित्रा की तलाश आसपास व सभी रिश्तेदारी में पता कर लिया, लेकिन अभी तक मेरी पत्नी का कहीं कोई सुराग नही लगा है। हांसी शहर थाना पुलिस ने व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव राम लाल कालोनी नजदीक सिसाय पुल हांसी की स्थायी निवासी है। मेरी बेटी 22 वर्षीय डिम्पल 6 सितंबर को समय सुबह करीब 8 बजे बरवाला के लिए निकली थी, लेकिन डिम्पल ना तो बरवाला गई है और ना ही हांसी अपने घर पर गई है। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। हमने अपने स्तर पर डिम्पल की तलाश आसपास व रिश्तेदारी में सभी जगह कर ली है, लेकिन अभी तक डिम्पल का सुराग नही लगा है।

जिसके बाद हांसी शहर थाना पुलिस ने व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version