Haryana
पूर्व शिक्षा मंत्री ने धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर जताई खुशी
महेंद्रगढ़ : हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने को बरकरार रखने के लिए दिए गए फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 370 धारा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कानूनी रूप से सही है बल्कि यह देशभर की 135 करोड़ जनता के लिए एक आशा की किरण है।
शर्मा ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने पर सुप्रीम कोर्ट का आज दिया गया फैसला ऐतिहासिक है जिसमें भारतीय संसद द्वारा 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले की संवैधानिकता बरकरार रखी है। पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की सदा कर्जदार रहेगी जिन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर देश के लिए एक बहुत बड़ा निर्णय लिया था।
शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पिछली बार से अधिक बहुमत प्राप्त कर नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।