Haryana

कुल्हाड़ी से Hamala कर बेटी ने की मां की हत्या, जाने क्या है पूरा मामला ?

Published

on





हरियाणा के चरखी दादरी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पैंतावास कलां गांव में एक बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। शव को खेत में छोड़कर आरोपी बेटी फरार हो गई। सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं, हत्याकांड की जांच भी शुरू कर दी गई है। मृतका के पति का आरोप है कि मंझली बेटी ने पति के साथ योजना बनाकर हत्या की है।

जानकारी के अनुसार पैंतावास कलां निवासी उषा मंझली बेटी निक्कू बुधवार शाम लकड़िया लाने के बहाने खेत में लेकर गई थी। वहां उसने अपनी मां पर योजनाबद्ध तरीके से कुल्हाड़ी से वार किया व् अपनी माँ की हत्या कर दी और फरार हो गई। कुछ देर बाद एक ग्रामीण ने उषा का शव देख परिजनों और गांव के लोगों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

16 माह पहले हो चुका था आरोपी बेटी का तलाक

मृतका उषा के पति सुनील ने बताया कि उनकी तीन बेटी हैं। बड़ी दो बेटी शादीशुदा हैं जबकि छोटी बेटी अविवाहित है। मंझली बेटी निक्कू की शादी वर्ष 2022 में की थी। दिसंबर 2024 में उन्हें पता चला कि निक्कू 16 माह पहले अजय से तलाक ले चुकी है और उसके बाद भी वो उसके साथ रह रही थी। 19 दिसंबर को दामाद अजय बेटी निक्कू को छोड़ गया था और उसकी छोटी बेटी को साथ ले गया था। सुनील का आरोप है कि दामाद के कहे अनुसार यह वारदात की गई है।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version