Entertainment

Chandu Champion के लिए Kartik Aryan ने घटाया 20 किलो वेट, दिखेगा जवानी से अधेड़ उम्र तक का लुक

Published

on

कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म ‘Chandu Champion’ में नजर आएंगे। Kabir Khan निर्देशित इस फिल्म में एक्टर अनिरुद्ध दवे भी हैं। फिल्म में उन्होंने कार्तिक के भाई की भूमिका निभाई है। इससे पहले वह जिमी शेरगिल और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों की फिल्म में अहम रोल प्ले कर चुके हैं। बहरहाल, अनिरुद्ध ने इस फिल्म के लिए तैयारी, कार्तिक के साथ काम करने के अनुभव और फिल्म से जुड़ी डिटेल्स शेयर की। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ जून में रिलीज होने वाली है। निर्देशक कबीर ने इसे बहुत ही इंस्पायरिंग तरीके से बनाया है।’

फिल्म की कहानी बहुत इंस्पायरिंग

अनिरुद्ध बताते हैं कि ‘फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की कहानी बहुत इंस्पायर करने वाली है। यह कभी न हार मानने वाले एक इंसान की जर्नी है। इसमें मुख्य किरदार कार्तिक ने निभाया है। मेरी उनके साथ की केमिस्ट्री बहुत बढ़िया बन पड़ी है। पूरी फिल्म में हम दोनों की जितनी साझेदारी है, उसे शूट करने में बहुत मजा आया। कार्तिक की सबसे अच्छी बात है कि वे बड़े मेहतनी आर्टिस्ट हैं। वे आज स्टार हैं तो अपनी मेहनत के बलबूते पर हैं। मैं उन्हें अक्सर कहता था कि आज जिस मुकाम पर आप पहुंचे हैं, यह मेहनत और लगन का कमाल है। वे अपने हर छोटे सीन के लिए बड़ी शिद्दत के साथ रिहर्सल करते थे । फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें कुछ वन टेक शॉट पूरे करने थे। ऐसे सीन के लिए रिहर्सल करना और साथी कलाकार साथ देना बहुत जरूरी होता है। इस फिल्म में हर आर्टिस्ट ने एक-दूसरे का भरपूर साथ दिया है। कार्तिक सेट पर सबके साथ एक अच्छा सा माहौल बनाकर रखने वाले आर्टिस्ट हैं, इसलिए शूटिंग का माहौल बहुत अच्छा रहता था । ‘

फिल्म का काफी हिस्सा लंदन और कश्मीर में शूट हुआ, दिखेंगे कई सारे फाइट सीक्वेंस
अनिरुद्ध ने कह “कहानी के मुताबिक, फिल्म का काफी हिस्सा लंदन तो काफी कुछ कश्मीर में शूट हुआ है। मेरा और कार्तिक का काफी शूट महाराष्ट्र के वाई टाउन, पंचगनी और गोवा बेल्ट में शूट हुआ। सभी लोकेशंस पर पंद्रह से बीस दिनों का शूट रहा है। कार्तिक ने इसमें एक वन शॉट वॉर सीक्वेंस शूट किया है। एक सीक्वेंस है जिसकी 3 दिनों तक एक गांव में शूटिंग की गई। इसमें कई फाइट सीक्वेंस हैं। इसमें मेरा जितना भी सीन सीक्वेंस है, वह पूरा कार्तिक के साथ है। कार्तिक के किरदार का नाम मुरलीकांत पेटकर और मेरे किरदार का नाम चंद्रकांत पेटकर है।’

पूरी शूटिंग के दौरान उम्र के हिसाब से लुक को मेंटेन करने का काम सबसे चैलेंजिंग रहा
बकौल अनिरुद्ध ‘मैंने और कार्तिक, दोनों जवानी से लेकर अधेड़ उम्र तक का रोल प्ले किया है। इसमें वजन और अपने लुक को मेंटेन करना बड़ा चैलेंजिंग रहा। लुक मेंटेन करने के लिए कार्तिक ने लंबे समय तक बाल छोटे रखे और 20 किलो वजन कम किया। ‘चंदू चैंपियन’, मुरलीकांत पेटकर का लाइफ पर है। उनसे एक बार पूना में शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई थी। वह सेट पर स्टारकास्ट से मिलने आए थे। उस दौरान उन्होंने स्क्रिप्ट से संबंधित काफी सारी बातें कीं । ‘

फिल्म के सेट पर कार्तिक ‘भूल भुलैया 3’ और ‘आशिकी 3’ की भी तैयारी करते थे
कार्तिक की तैयारियों पर अनिरुद्ध शेयर करते हैं कि ‘फिल्म में काफी फाइटिंग सीक्वेंस हुए हैं। उसके लिए कार्तिक ने फिजिकली बहुत अच्छी तैयारी की है। उन्होंने अपने आपको जिस तरह से फौजी के रूप में ढाला है, वह बहुत कमाल का है। उनकी ‘भूल भुलैया 3’ और ‘आशिकी 3′ आ रही है, उसके लिए भी वह लगातार सेट पर लगे रहते थे कि अब मैं गिटार सीखूंगा आदि। इस फिल्म के लिए कार्तिक बहुत स्ट्रिक्ट रूटीन पर थे। वे कई दिनों तक ऐसी डाइट पर थे कि चीनी आदि बंद कर रखी थी। करीब साल भर से अधिक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग और प्रैक्टिस उन्होंने इस फिल्म पर की है।’

EN24 Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version