Delhi

अमेठी के साथ गांधी परिवार ने किया अन्याय, कहा- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर कसा तंज

Published

on

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) ने शनिवार को बिना नाम लिए राहुल गांधी और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने एक ऐसा सांसद देखा है जिसके परिवार ने देश की सत्ता में रहने के बावजूद त्रिसूडी स्थित इंडियन आयल के संयंत्र की ओर एक नजर उठा कर नहीं देखा। शनिवार को रामगंज त्रिसूडी में इंडियन आयल के गैस बाटलिंग प्लांट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ईरानी ने कहा, ‘‘आज मुझे हर्ष की अनुभूति होती है की इस संयंत्र की क्षमता में छह गुना विस्तार हुआ है।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या से डिजिटल तरीके से रामगंज त्रिसूडी स्थित इस बाटलिंग प्लांट के विस्तारीकरण का उद्घाटन किया। इस संयंत्र में प्रतिदिन 3,000 सिलेंडर भरे जाते थे और क्षमता विस्तार के बाद 17,000 सिलेंडर प्रतिदिन भरे जाएंगे। ईरानी ने कहा, ‘‘मुझे अभी साढ़े चार साल हुए हैं लेकिन 40 साल वालों को जबाब देना चाहिए की उन्होंने अमेठी में क्या किया। जनता जानना चाहती है कि उनके साथ 40 सालों तक छल क्यों किया गया।” मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) दोनों ने मिलकर अमेठी और यहां के लोगों के साथ अन्याय किया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमेठी ने वह दिन देखा है जब बड़े बड़े लोगों और साहूकारों को गैस एजेंसी मिल जाती थी, लेकिन आम आदमी को गैस का कनेक्शन नहीं मिलता था। स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अमेठी में तीन लाख किसानों को फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में अमेठी ने सम्राट साइकिल के नाम पर किसानों की जमीनों को लुटते हुए देखा है, यह कांग्रेस का असली चेहरा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 160 करोड़ रुपये के निवेश से इस बाटलिंग प्लांट का विस्तार हुआ। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से अमेठी में तेजी से विकास हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version