Delhi

Delhi के वीआईपी एरिया लुटियन जोन में भी पानी को लेकर मच रहा हाहाकार

Published

on

देश की राजधानी Delhi में पानी की कितनी किल्लत है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वीआईपी क्षेत्र माने जाने वाले लुटियन जोन में भी पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सीएम अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र गोल मार्केट, संसद भवन, साउथ ब्लॉक से 1 किमी दूर गोल मार्केट के शहीद भगत सिंह मार्केट, शहीद भगत सिंह मार्ग, डॉक्टर्स लेन, पंचकुइयां रोड डबल स्टोरी टाइप वन तक में नलों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। कहीं सीवर का डायरेक्ट पानी तो कहीं पर नलों से पीला पानी आ रहा है।

लोगों की शिकायत लेकर राजधानी नागरिक कल्याण समिति को एनडीएमसी अधिकारियों से संपर्क साधना पड़ा। नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रीतम धारीवाल के अनुसार, सीवर के मैनहोल भरे होने के कारण 750 क्वार्टर्स के कई ब्लॉकों के घरों में काला पानी आने से लोग परेशान है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) कहती है कि इन्हें साफ करने का काम केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) का है। वहीं, शहीद भगत सिंह मार्केट, शहीद भगत सिंह मार्ग और डॉक्टर्स लेन में पीले रंग का पानी आने से घरों के आरओ भी बार-बार खराब हो रहे हैं।

लोगों को रात को बाल्टी भरके पानी रखना पड़ता है और जब सुबह मिट्टी नीचे बैठ जाती है तब वे पानी का इस्तेमाल कर पाते हैं। राजधानी नागरिक कल्याण समिति के अनुसार, संजय कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, पंचकुइया रोड जैसी बस्ती में टैंकर के घुसते ही भगदड़ मच जाती है। टैंकर के नल से पानी लेने के बजाय चलते टैंकर पर दबंग लोग चढ़ जाते हैं। लोग टैंकरों में अपने-अपने पाइप डाल लेते हैं। ऐसे में वृद्ध, लाचार और दिव्यांग लोग पानी लेने के लिए तरसते रहते हैं। उन्हें पानी नहीं मिल पाता।

यह मामला आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली कैंट के विधायक वीरेंद्र कुमार कादयान के क्षेत्र का है। आया नगर और आसपास के इलाकों में भी लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं। यहां कुछ ब्लॉक तो ऐसे हैं, जहां कई-कई दिनों तक पानी नहीं आता है। गोल मार्केट में लोगों को पीने और नहाने-धोने के लिए पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। कल्याण समिति के अध्यक्ष के अनुसार, इन इलाकों में सरकारी टैंकर बहुत कम आते हैं। ऐसे में लोग प्राइवेट टैंकर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। प्राइवेट टैंकर वालों ने भी पानी के दाम बढ़ा दिए हैं, जो पानी पहले 600 रुपए में मिलता था अब 1 हजार रुपए में मिल रहा है।

टैंकर माफिया पर क्या कार्रवाई की भाजपा

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि यह शर्मनाक है कि दिल्ली के जल संकट को हल करने के बजाय जल मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज राजनीतिक नाटक कर रहे हैं। कपूर ने कहा, चौंकाने वाली बात है कि उचित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विधायकों की बैठकें बुलानी पड़ रही हैं। दिल्ली के लोग मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज से जानना चाहते हैं कि उन्होंने अपनी विधायक भावना गौड़ और पानी टैंकर माफिया का हिस्सा रहे उनके साथियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version