Delhi

मोदी-शाह ने निवेशकों के 30 लाख करोड़ डुबोए, जेपीसी जांच होः Rahul

Published

on

कांग्रेस सांसद Rahul गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर शेयर मार्केट में घोटाले का आरोप लगाया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा- इन्हीं के द्वारा शेयर खरीदने की सलाह और फिर ‘झूठे एग्जिट पोल’ से बाजार में हाहाकार मचा। निवेशकों के 30 लाख करोड़ डूब गए। संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच होनी चाहिए। Rahul ने दावा किया कि भाजपा को आंतरिक सर्वे में 220 सीट मिल रही थीं, लेकिन एग्जिट पोल में ज्यादा दिखाई गईं। तीन जून को शेयर मार्केट सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है और 4 जून को खटाक से नीचे
चला जाता है।

Rahul ने 3 बड़े सवाल उठाए…

• पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश की जनता को बाजार में निवेश करने की सलाह क्यों दी?

• पीएम और गृह मंत्री ने दोनों इंटरव्यू अदाणी के उन चैनल्स को दिए, जिनके ऊपर सेबी की जांच चल रही
है। ऐसे में उन चैनल्स का क्या रोल है|

•भाजपा, झूठे एग्जिट पोल वालों और मुनाफा कमाने वाले विदेशी निवेशकों के बीच क्या रिश्ता है?

Rahul से सवाल-जवाब

1. इस मामले में आप क्या कोर्ट जाएंगे या थाने में?

  • जो भी हुआ, वह नॉर्मल नहीं है। वित्त मंत्री, गृह मंत्री और पीएम ने अदाणी जी के चैनल के जरिए इंटरव्यू देकर बाजार में निवेश का मैसेज दिया था। इसके बाद ही लोगों ने निवेश किया था। अभी तो हम जेपीसी की मांग कर रहे हैं, ताकि लोगों को इस मामले में पता चल सके।
  • 2. जिनके शेयर ज्यादा खरीदे-बेचे गए। उनकी जांच चाहिए?
  • • स्कैम हुआ है। पीएम और गृहमंत्री ने सीधे कहा कि शेयर मार्केट ऊपर जाएगा। पीएम ने साफ कह दिया कि शेयर खरीदना चाहिए। जब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस तरह की बात करते हैं तो जनता का विश्वास बढ़ता है। इन्हें मालूम था कि 300-400 सीट का रिजल्ट नहीं है। फिर भी मार्केट अस्थिर करने की कोशिश की।
  • 3. क्या पीएम और गृहमंत्री पर स्कैम का आरोप लगा रहे हैं?
  • हवा में बात नहीं कर रहे। जांच होगी तो सब साफ- साफ पता चल जाएगा। इसके लिए गलत एग्जिट पोल चलाए गए। उन्हीं के लोगों ने इन्वेस्ट किया और उनको फायदा हुआ और बाकी लोगों को घाटा हुआ। इस मामले में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री डायरेक्ट इन्वॉल्व हैं।
  • 4. क्या अदाणी को फायदा दिलाने के लिए ऐसा किया?
    नहीं। अदाणी का कनेक्शन हो सकता है।
  • 5.हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में आपकी सरकार है, क्या वहां के लोगों के लिए राज्य एजेंसियों से जांच करवाएंगे?
  • सोच सकते हैं, पर जेपीसी जांच सही औजार होगी।
  1. 6.केंद्र ने जेपीसी जांच नहीं कराई, तो आप क्या करेंगे?
  2. विपक्ष पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है। ऐसे में हम दबाव डालेंगे। इससे दूसरा नतीजा आएगा।
  3. 7.क्या हिंडनबर्ग मामले के साथ इसकी जांच चाहते हैं?
    ये अदाणी मामले से बड़ा केस है। हालांकि ये दोनों केस जुड़े हुए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने शेयर खरीदने की सलाह दी थी। जो हुआ, इसके लिए ये जिम्मेदार हैं।
Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version