Delhi
ED के समन के बीच गोवा पहुंचे केजरीवाल, कल पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
पणजीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान बृहस्पतिवार को तीन-दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे। इस दौरान वे आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की तैयारियों का जायजा लेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। केजरीवाल की यह यात्रा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के आलोक में मायने रखती है।
केजरीवाल को पिछले हफ्ते चौथी बार ईडी ने जारी किया था समन
ईडी ने उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में बृहस्पतिवार को अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा है। केजरीवाल को पिछले हफ्ते चौथी बार ईडी ने समन जारी किया था, क्योंकि वह इससे पहले तीन बार पेश नहीं हुए थे। केजरीवाल और मान शाम सात बजे मोपा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे और फिर पणजी के लिए रवाना हुए। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में ‘आप’ के दो विधायक हैं और दोनों बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने बेनौलीम विधायक वेन्जी विएगास का जिक्र किया। केजरीवाल ने कहा कि विएगास सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। गोवा की 40-सदस्यीय विधानसभा में ‘आप’ के दूसरे विधायक वेलिम से क्रूज सिल्वा हैं।
राज्य में पार्टी के अपने सहयोगियों एवं स्वयंसेवकों से भी करेंगे मुलाकातः केजरीवाल
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि वह राज्य में पार्टी के अपने सहयोगियों एवं स्वयंसेवकों से भी मिलेंगे। मान ने कहा कि वह और केजरीवाल हाल में गुजरात गए थे और वहां उन्होंने पार्टी के विधायकों से मुलाकात की थी। मान ने कहा, “हमने विपक्षी विधायक के रूप में उनके समक्ष आने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछा था। ऐसी ही कवायद गोवा में की जाएगी।”
पार्टी संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगेः केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि वह ‘आप’ की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर के आवास पर जाएंगे। पालेकर ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन शुक्रवार को वह दक्षिण गोवा के बेनौलिम और वेलिम विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, “शुक्रवार को केजरीवाल पणजी के पास नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वह आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेंगे और पार्टी संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मान शनिवार को गोवा से रवाना हो जाएंगे।