Delhi

‘पार्टी को सनातन का ‘श्राप’ ले डूबा’, कांग्रेस की हार पर बोले प्रमोद कृष्णम

Published

on

Lucknow News: आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के नतीजों में भीजेपी ने बहुमत हासिल की है। इससे खुश होकर बीजेपी नेता जश्न मना रहे है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पार्टी को सनातन का ‘श्राप’ ले डूबा है। वहीं, उत्तर प्रतेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जीत का दावा कर कहा कि हमें गर्व है कि हमने सेमीफाइनल (2024 लोकसभा चुनाव से पहले) जीत लिया है और कांग्रेस का सफाया हो गया है।

बता दें कि बीजेपी के नेताओं ने रुझानों को देखते हुए बीजेपी की बड़ी जीत का दावा कर दिया है। इसी को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रुझानों के मुताबिक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी आगे चल रही है। कांग्रेस का सफाया हो गया है और हमें गर्व है कि हमने सेमीफाइनल (2024 लोकसभा चुनाव से पहले) जीत लिया है। अब फाइनल में भी हम ही जीत हासिल करेंगे।’ डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया है। फिर से कमल खिल उठा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस से मुक्ति चाहती है। भारत के मन में मोदी है, मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि इन चुनावी रामभक्तों को जनता ने सबक सिखाया है। देश में एक ही गारंटी चलती है, वो मोदी की गारंटी है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का

आज 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। जिसकी मतगणना जारी है। अभी तक 3 राज्यों के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिला है। रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलने की खबर के बाद यूपी बीजेपी दफ्तर में जश्न मनाया जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए हैं। बीजेपी नेताओं के आने के सिलसिला जारी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चार प्रदेशों में अपनी जीत का दावा करते हुए जश्न की सारी तैयारियां कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version