Chandigarh

हरियाणा कांग्रेस में आज फिर ताबड़तोड़ ज्वाइनिंग, इनेलो-जजपा और भाजपा के कई नेताओं ने थामा दामन

Published

on

हरियाणा कांग्रेस कमेटी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। पिछले कई महीनों से पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में ताबड़तोड़ ज्वाइनिंग हो रही है। और इसी कड़ी में आज दिल्ली स्थित हुड्डा के आवास पर बड़ी संख्या में इनेलो, भाजपा, और जेजेपी को अलविदा कहकर आए कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।

लोकसभा और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा कांग्रेस में हुई ये बंपर ज्वाइनिंग पार्टी को मजबूती देगी। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में ये ज्वाइनिंग करवाई गई। तीनों नेताओं ने कांग्रेस का पटका पहनाकर सभी का स्वागत किया, और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

पूर्व विधायक सूरज भान काजल, विनय सिंह यादव (रिटायर्ड IAS), सज्जन सिंह ढुल (पूर्व इनेलो प्रत्याशी,पुंडरी विधानसभा), प्यारे लाल (रिटायर्ड तहसीलदार),  तोताराम (पूर्व जिला प्रवक्ता, इनेलो),  श्रीमती विनोद कुमारी चौहान (पूर्व प्रत्याशी, कोसली विधानसभा), भूपेंद्र सरपंच खैरडी (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा, जेजेपी), सोनू तोमर गुढान (हल्का सहसचिव, जेजेपी कलानौर), दिनेश सैन (पूर्व जिला अध्यक्ष, बीजेपी), सुनील रोड, प्रवीन तोमर (हल्का उप पर्वक्ता, जेजेपी), राजीव तोमर (हल्का कलानौर संयोजक), अमित शर्मा (युवा  कार्यकारिणी, जेजेपी), मंजीत गौरव (पूर्व हल्का महासचिव), सुंदर फाेजी, अंकित तोमर, बिट्टू तोमर, सोनू पिलाना, जगबीर जिंदराण, देवेंद्र खरकबैसी, सोनू बलम्ब, संतू बनियानी, प्रदीप नौंद, सुखबीर गढ़ी, श्री भगवान फौजी, रोहित तोमर, अजय तोमर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version