Chandigarh
एस.आई.टी. की पूछताछ के बाद सामने आए मजीठिया, पंजाब सरकार पर साधा तीखा निशाना
चंडीगढ़ : एस.आई.टी. द्वारा करीब 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद बाहर आए अकाली नेता मजीठिया ने आते ही पंजाब सरकार पर तीखा निशाना साधा। मजीठिया ने कहा कि हाईकोर्ट ने जब उन्हें जमानत दी थी तो उसमें बहुत कुछ लिखा हुआ था। जब कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी है, तो एस.आई.टी. बार-बार उन्हें क्यों तंग कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब सरकार की सोची-समझी साजिश है तथा उन्हें फंसाना चाहती है। वहीं मजीठिया ने पूर्व सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी को भी निशाने पर लिया और कहा कि आज चाहे चन्नी उनके साथ हमदर्दी जताते हैं, लेकिन यह केस उनके समय में ही दायर किया गया था। उन्होंने कहा कि वह आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे और विरोधियों का जितना जोर लगता है, लगा लें। मजीठिया ने कहा कि पंजाब सी.एम. के खिलाफ जब कोई आवाज उठाने की कोशिश करता है, तो पंजाब सरकार उन्हें झूठे केस में फंसाकर दबाने की कोशिश करने लग जाती है। उन्होंने सी.एम. को खुला चैलेंज दिया और कहा कि मजीठिया को इतनी आसानी से कमजोर नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह जमकर लड़ाई लड़ेंगे। वह कानून का सम्मान करते हैं तथा सी.एम. मान की गीदड़ भमकियों से वह डरने वाले नहीं।
वहीं दूसरी तरफ मजीठिया को आम आदमी पार्टी ने जवाब दिया है। आप प्रवक्ता कंग ने कहा कि यह केस कांग्रेस के समय में दर्ज हुआ था, जिसमें मजीठिया से पूछताछ हो रही है। कंग ने कहा कि जमानत मिलने का यह मतलब नहीं कि आप पाक साफ हो, कानून अपना काम कर रहा है। मजीठिया को इस मामले में अपना सहयोग देना चाहिए। अगर वे नापाक साफ हैं तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं, लेकिन इस तरह के बेतुके बयान न दें।