Chandigarh

अशोक तंवर ने सरकार को घेरा- बिजली मंत्री के हरियाणा में 24 घंटे बिजली देने का बयान झूठ का पुलिंदा

Published

on

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के बयान हरियाणा के 5700 से ज्यादा गांव में 24 घंटे में बिजली मिल रही है को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री अपने खुद के गांव में तो 24 घंटे बिजली दे नहीं सकते पूरे हरियाणा को क्या देंगे। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री के खुद के गांव में 8 से 10 घंटे बिजली के कट लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा बिजली संकट से जूझ रहा है और महंगे बिजली बिलों से से हर हरियाणा वासी त्रस्त है। उन्होंने कहा कि कैथल में एक बुजुर्ग जो पेंशन से गुजारा करते हैं। एक कमरे का टूटा हुआ मकान है और मकान में एक पंख और एक बल्ब है। उसका बिजली बिल 4 लाख से ज्यादा का आया है। यदि आम आदमी पार्टी की सरकार होती तो बिजली बिल ही नहीं आता।

उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के लिए बिजली का बिल भरना किस आफत से कम नहीं है। आम लोगों का 50 हजार से एक लाख रुपए तक का बिल आ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली मुफ्त मिल रही है जबकि हरियाणा में महंगी बिजली मिल रही है। लोग आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर बिजली के बिलों जला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनते ही बकाया बिजली बिलों को माफ कर दिया था। जब पंजाब और दिल्ली में बिजली के बिल माफ हो सकते हैं तो हरियाणा में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश से गठबंधन सरकार का जल्द सफाया करेगी।

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पहले महंगी बिजली और अब स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को चूना लगा रही है। हरियाणा सरकार के भ्रष्टाचार और स्मार्ट मीटर में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर का उपभोक्ताओं को कोई फायदा नहीं हो रहा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब लोगों के कई गुना बिजली के बिल आ रहे हैं। स्मार्ट मीटर से प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद लोगों का शोषण हो रहा है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के तुरंत बाद पंजाब की तर्ज पर बकाया बिजली के बिल माफ किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के लोगों को गठबंधन सरकार के बिजली बिलों से मुक्ति दिलाएगी। आज हरियाणा के सभी जिलों में बिजली पूरी तरफ से गुल और बिजली के बिल फुल हैं। प्रदेश की गठबंधन सरकार बिजली उत्पादन के झूठे आंकड़े पेश कर रही है। पूरे प्रदेश में बिजली उपभोक्ता बिजली की कमी से जूझ रहे हैं। गठबंधन सरकार पिछले साढ़े 8 सालों में प्रदेश में एक भी बिजली का संयंत्र नया नहीं लगा पाई। फतेहाबाद के कुम्हारिया में परमाणु बिजली संयंत्र का काम भी अधर में लटका पड़ा है, और सिरसा में 62 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं व उसके अनुपात में स्टाफ बेहद कम है। सिरसा में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का गृह जिला होने के बावजूद भी बिजली कट का बुरा हाल है। 

उन्होंने ने कहा कि पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त, ट्यूबवेल की बिजली 24 घंटे दी जा रही है और सारे बकाया बिल माफ कर दिए हैं। दिल्ली में 80 प्रतिशत और पंजाब में 90 प्रतिशत घरों का बिजली बिल जीरो आता है। जबकि हरियाणा में 300 यूनिट का 1700 और 600 यूनिट का 3700 रुपये बिजली बिल भरना पड़ता है। इसके अलावा पंजाब में किसानों का 15 लाख ट्यूबवेलों को बिजली बिल जीरो आता है। बिजली बिलों को माफ करने का जादू सिर्फ अरविंद केजरीवाल के पास है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वादे नहीं करती गारंटी देती है। 

आम आदमी पार्टी पूरे देश में एक विकल्प बनकर उभर रही है। अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश की राजनीति का माहौल बदला। उन्होंने कहा कि झाड़ू से ही भ्रष्टाचार की सफाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की तरफ आशाओं भरी निगाहों से देख रही है। 2024 में पंजाब और दिल्ली के बाद हरियाणा में भी भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version