Chandigarh

अनिल धंतौड़ी ने की कांग्रेस में वापसी, बीजेपी को कहा अलविदा

Published

on

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एंव शाहाबाद मारकंडा से पूर्व विधायक अनिल धंतोडी ने  रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में  फिर से कांग्रेस में घर वापसी की है|

इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी ,उनके आदर्श रहे हैं| उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एकमात्र पार्टी ऐसी है जहां प्रत्येक वर्ग को उचित मान सम्मान दिया जाता है जिसमें दलितों को पार्टी का सर्वोच्च पद के रूप में मल्लिका अर्जुन खड़गे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है! 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हुए बिना शर्त वापसी कर रहे हैं ऐसे में पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सोपेगी  वह उसे तन, मन धन  और पूरी ईमानदारी से  पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात जमीन स्तर पर काम करेंगे बता दें कि साल 2009 में परिसीमन आयोग के बाद शाहाबाद मारकंडा विधानसभा क्षेत्र को अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व किया गया था जिसके बाद से ही भूपेंद्र हुड्डा के दूसरे कार्यकाल के दौरान अनिल धंतोडी शाहबाद से विधायक चुने गए थे।

इस दौरान उन्हें हरियाणा पब्लिक इनफॉरमेशन ब्यूरो का अध्यक्ष भी बनाया गया था वहीं राहुल गांधी से नजदीकी के चलते उन्हें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव भी बनाया हुआ था जबकि उसके बाद हुए दो विधानसभा चुनाव में एक बार भारतीय जनता पार्टी के कृष्ण बेदी वह दूसरी बार मौजूदा विधायक जननायक जनता पार्टी के रामकरण  काला हार गए थे वहीं पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी इस दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन्हें प्रदेश प्रवक्ता भी नियुक्त किया गया था पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि वह अंबाला लोकसभा से चुनाव भी लड़ सकते हैं। अनिल धंतौड़ी ने कहा कि वह अपने घर वापिस लौटे हैं।भजपा को उन्होंने 30 जून को अलविदा कर दिया था।

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version