Business

लग्जरी गाड़ियों को खूब पसंद कर रहे भारतीय, ऑडी और वॉल्वो की बिक्री बढ़ी

Published

on

बिजनेस डेस्कः भारत में लग्जरी कारों की डिमांड में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की 2023 में भारत में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 89 प्रतिशत बढ़कर 7,931 इकाई रही। कंपनी ने 2022 में 4,187 इकाइयों की बिक्री की थी। बता दें कि अगर आप भी ऑडी खरीदने का सपना रखते हैं तो जल्दी करें क्योंकि कंपनी जल्द कीमतों में इजाफा करने जा रही है।

कंपनी ने ये कहा
पिछले साल 2023 में बिक्री में वृद्धि की मुख्य वजह क्यू 3 स्पोर्टबैक, क्यू 8 ई-ट्रॉन और क्यू 8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन को बाजार में पेश किया जाना, साथ ही ए 4, ए 6 तथा क्यू 5 की निरंतर मांग रही। इसके अलावा, क्यू7, क्यू8, ए8 एल, एस5 स्पोर्टबैक, आरएस5 स्पोर्टबैक, आरएस क्यू8, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी जैसे टॉप-एंड मॉडल की मजबूत मांग बनी रही। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘2023 हमारे लिए एक और सफल वर्ष रहा। हमारे विभिन्न खंड में मजबूत मांग बनी हुई है। हमें विश्वास है कि यह वृद्धि 2024 में भी जारी रहेगी।’’

वॉल्वो की भी बिक्री बढ़ी
वहीं, स्वीडिश कार निर्माता वोल्वो कार्स की कैलेंडर वर्ष 2023 में भारत में कुल बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 2,423 इकाई हो गई। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वोल्वो कार इंडिया ने 2022 कैलेंडर वर्ष में घरेलू बाजार में 1,851 कार की बिक्री की थी। बयान के अनुसार, ऑल-इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रिचार्ज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवधि में इसकी 510 इकाइयां बेची गईं। वहीं एक्ससी60 की सबसे अधिक 921 इकाइयों की बिक्री हुई। वॉल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘‘2023 वृद्धि की दृष्टि से प्रभावशाली रहा। 2022 की तुलना में 31 प्रतिशत की वृद्धि उपभोक्ताओं के विश्वास को दर्शाती है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version