Business

भाजपा की जीत को शेयर बाजार की सलामी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स-निफ्टी

Published

on

बिजनेस डेस्कः मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद 4 दिसंबर को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी। सोमवार को शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 1383.93 अंक चढ़कर 68,865.12 और निफ्टी 418.90 अंक बढ़त के साथ 20,686.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 68,763.07 का ऑल टाइम हाई बनाया, तो वहीं निफ्टी ने भी 20,656.40 का हाई बनाया है।

इससे पहले सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 67,927 था, जो 15 सितंबर को बना था। वहीं निफ्टी का ऑल टाइम हाई 20,272.75 था जो उसने शुक्रवार 1 दिसंबर के कारोबार में बनाया था।
i
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.09 लाख करोड़ रुपए बढ़ा
सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.09 लाख करोड़ बढ़कर 341.76 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एसबीआई, आईसीआईसीआई, एलएंडटी, एनटीपीसी और एयरटेल के शेयर दो-दो प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। इसके अलावे एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ खुले। केवल नेस्ले का शेयर लाल निशान पर खुला।

अडानी समूह के शेयरों में भी बढ़त
इस दौरान अडानी समूह के शेयर भी 14% तक उछले। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 14 प्रतिशत चढ़ा जबकि अडानी पावर और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 12 प्रतिशत तक मजबूत हुए। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मार के शेयरों में 6-8% तक की बढ़त दिखी।

सरकारी बैंकों ने बनाया नया रिकॉर्ड
सरकारी बैंकों में रिकॉर्ड तेजी के दम पर निफ्टी पीएसयू बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है। खास बात है कि साल 2023 में निफ्टी पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स में 23% की तेजी देखने को मिली है। दरअसल, सरकारी बैंकों के बेहतर नतीजों और आकर्षक वैल्युएशन के दम पर यह तेजी देखने को मिल रही है। कई सरकारी बैंकों के शेयरों में इस साल लगभग 50% तक की तेजी देखने को मिली है।

इस साल अब तक इस इंडेक्स में शामिल सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी की बात करें Bank of Maharashtra 49%, Central Bank और PNB 48% की तेजी दिखा चुका है. इसके अलावा Indian Bank 44%, Union Bank 42%, Canara Bank 28% और Punjab and Sind Bank 25% की तेजी दिखा चुका है।

वैल्युएशन के लिहाज से भी सरकारी बैंक बेहद आकर्षक स्थिति में नजर आ रहे हैं। Bank of Maharashtra का P/E 9.4 गुना है। बैंक वैल्यू के मुकाबले यह स्टॉक करी 94% ऊपर है। इसी तरह Central Bank का P/E 18.9 गुना है और यह बुक वैल्यू से 41% ऊपर है। PNB Bank का P/E 15.6 गुना, Indian Bank का 7.40 गुना, Union Bank का 7.06 गुना, Canara Bank का 8.3 गुना पर है।

अमेरिकी बाजार में भी रही थी तेजी
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को जोरदार तेजी पर बंद हुए थे। डाऊ जोन्स में 295 अंकों की बढ़त रही और यह 36,245.50 के लेवल पर बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट में 79 अंकों की तेजी रही और यह 14,305.03 के लेवल पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version