Blog

ट्रक ड्राइवर ने कार को साइड नहीं दी तो दे डाली खतरनाक सजा

Published

on

उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है | जहा कार को साइड न देने पर ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा गया | ये खबर हाफिजगंज थाना इलाके की है | ट्रक ड्राइवर को तालिबान तरीके से सजा दी गयी है | बतादें की उस शख्श को सड़क पर नंगा करके पीटा गया |
अब इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | वीडियो के सामने आने के बाद हाफिजगंज थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है | जानकारी के अनुसार, आसपुर हसन अली गांव निवासी प्रदीप अपना ट्रक लेकर लभेड़ा गांव की नहर के रास्ते घर जा रहा था।
उसी वक्त कुछ लोग ईको कर लेकर वहां से निकले | बताया जा रहा है की कार वाले की तरफ होरन दिया गया जिसे ट्रक ड्राइवर सुन नहीं पाया | साइड न मिलने से कार सवार लोग भड़क गए। उन्होंने थोड़ी दूर आगे चलकर ट्रक रुकवा लिया। इसके बाद ड्राइवर प्रदीप को ट्रक से नीचे खींच लिया।

बतादे की आरोपियो ने ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर पीटा | उसके कपडे तक फाड़ दिए गए अर्धनग्न ट्रक चालक हमलावरों से छोड़ने और माफ करने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक न सुनी। इस घटनाक्रम को देखकर आसपास के लोग जुट गए।

जो लोग बचाव के लिए आगे उनको भी हमलावरों ने उनको भी पीटा | यही नहीं हमलावरों ने ट्रक ड्राइवर से 92 हजार रूपये और मोबाइल भी छीन लिया | इस घटना कि शिकायत पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने रिठोर चौकी और थाने में दर्ज़ करवाई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version