Blog

यूपी के बलिया में बिना दूल्हे के हुई दुल्हनों की शादी, सामने आया वीडियो

Published

on

उत्तर प्रदेश से एक फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है | यहां 25 जनवरी को 568 जोड़ों की शादी हुई थी | लेकिन चौका देने वाली बात यहां पर ये है की ये शादी बिना दूल्हों की हुई है | जी हाँ, इस अजीब शादी का एक वीडियो भी सामने आया है | जिसमे दुल्हनें खुद ही वरमाला पहन रही है | इस मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ कर जाँच शुरू करदी है |

बतादें की ऐसा करने के पीछे का कारण 51 हजार रूपये है जी हाँ दरसल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार 51 हजार रूपये देती है | हर जिले में इसका आयोजन होता है. इसी क्रम में बलिया जिले में 568 जोड़ों की शादी कराई गई थी. लेकिन अब इसमें फर्जीवाड़ा निकलकर सामने आया है. सैकड़ों दुल्हनों की बिना दूल्हों की ही शादी करवा दी गई. कई सारी दुल्हनों ने तो अपने ही हाथों से अपने गले मे वरमाला डाल ली. बुर्के में आई कई मुस्लिम दुल्हनों ने भी अपने हाथ से ही वरमाला डाली. 

इन सभी लड़कियो से पूछे जाने पर पता चला की ज्यादा तर लड़कियां घूमने- फिरने आई थी, जिन्हे पैसों का लालच देकर सामूहिक विवाह योजना में फर्जी तरीके से बैठा दिया गया | ताकि, कागजों में गिनती हो जाए और सरकारी खजाने से पैसे ले लिए जाएं. 

वीडियो के सामने आने के बाद ही बवाल मच गया | मामले में बांसडीह विधानसभा से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह ने कहा कि घटना संज्ञान में है. किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. यह गरीबों के साथ खिलवाड़ है. जिला प्रशासन ने भी जांच टीम गठित कर दी है. एफआईआर के आदेश दिए गए हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version