Blog

यमुना नदी में सिक्का डलवाने के लिए रुकवाई कार और फिर लगा दी छलांग

Published

on

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है | दरअसल एक कार में पति पत्नी सवार होकर कही जा रहे थे | पत्नी ने यमुना नदी में पैसे डालने के बहाने आत्महत्या कर ली | इसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गयी | और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

आपको बता दे जिले के करहल स्थित अहमदनगर देवली की रहने वाली साधना का विवाह 10 साल पहले ही आगरा निवासी अजयकांत से हुआ था. करीब 12 दिन पहले ही साधना ने सैफई मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के बाद बेटी को जन्म दिया. 

बुधवार की शाम साधना अपने पति और नवजात बेटी के साथ कार से आगरा जा रही थी. अबोध बच्ची को कार की पीछे की सीट पर सुला दिया था. थाना मठसेना क्षेत्र के कोदरपुर के पास अचानक ही साधना ने अपने पति से कहा, यमुना नदी में सिक्के डालने हैं, गाड़ी रोक दो. कार रुकते ही साधना नदी किनारे गई और पैसे डालने के बहाने उसने छलांग लगा दी. 

पति की पुकार के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर डूबती महिला को बचाने के लिए पानी में कूद गए. काफी मशक्कत के बाद डूबी महिला को नदी से बाहर निकाल मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल साधना के मायकेवाले और ससुरालवाले दोनों ही अचंभित हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे साधना ने कूदकर जान दे दी. शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version